
Govt Jobs 2022 : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ कैटेगरी के पदों पर बंपर वैकेंसी जारी हुई है. उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, टीचिंग स्टाफ के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर एसोसिएट प्रोफेसर भर्ती होगी वहीं दूसरी ओर नॉन टीचिंग स्टाफ के तहत लाइब्रेरियन डिप्टी लाइब्रेरियन असिस्टेंट लाइब्रेरियन मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी आवेदन के लिए 29 मई 2022 आखरी तिथि रखी गई है
आवेदन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब की वेबसाइट http://cup.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं \
कुल पद
नोटिस के मुताबिक टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को मिलाकर कुल 50 वैकेंसी है
वेतनमान
प्रोफेसर एंट्री पे 144200 रुपये
एसोसिएट प्रोफेसर एंट्री पे 131400 रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर एंट्री पे 57700 रुपये
लाइब्रेरियन एंट्री पे 144200 रुपये
डिप्टी लाइब्रेरियन एंट्री पे 131400 रुपये
असिस्टेंट लाइब्रेरियन एंट्री पे 57700 रुपये
मेडिकल ऑफिसर एंट्री पे 56100 रुपये