देश-विदेशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

गुजरात में कांग्रेस के 3 विधायकों का मोबाइल बंद, 2 ने दिया इस्तीफा, 14 विधायक भेजे गए राजस्थान

हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका पांचों विधायक दे सकते हैं भाजपा को समर्थन

गांधीनगर/ जयपुर। मध्य प्रदेश का सियासी पेंच अभी अंटका ही हुआ है कि गुजरात से भी कांग्रेस (Congress) के लिए बुरी खबर आ गई। गुजरात में कांग्रेस के 2 विधायकों (MLA) ने इस्तीफा दे दिया है। 3 विधायकों के मोबाइल फोन स्विच आफ बता रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस को हॉर्स ट्रेडिंग (Horse Trading) का भय खाए जा रहा है।इसी बात से घबराई कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों को जयपुर भेज दिया है। तो वहीं बाकी के 36 विधायकोें को भेजने की तैयारी चल रही है।

तीसरी सीट जीतने की तिकड़म

कांग्रेस को डर है कि भाजपा (BJP) तीसरी सीट जीतने के लिए तिकड़म भिड़ा रही है। इसलिए कांग्रेस के 14 विधायकों को जयपुर भेजा गया है। उम्मीद है कि 36 विधायकों को और भेजा जाएगा। सभी विधायकों को एक रिजॉर्ट में ले जाया गया है। विधायकों को मोबाइल न रखने की हिदायत दी गई है। वे परिवार या परिचित से मुलाकात भी नहीं कर सकते।

कांग्रेस हाईकमान सबसे सुरक्षित मान रही गहलोत सरकार को

राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को कांग्रेस हाईकमान सबसे सुरक्षित मानकर चल रही है। इसी कारण सभी विधायकों को राजस्थान लेकर आया जा रहा है। गुजरात में 26 मार्च को राज्यसभा के लिए मतदान होना है।

गुजरात के 73 विधायकों को सुरक्षित रखने प्लानिंग

गुजरात के 14 कांग्रेस विधायक जयपुर भेजे। 36 को और भेजा जाएगा। संभव है ये विधायक उदयपुर शिफ्ट किए जाएंगे। अन्य 5 विधायकों को गुजरात में ही एक रिजॉर्ट में ले जाया जाएगा।
15 से 18 विधायक गुजरात में रहेंगे और विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे।

गुजरात के ये 14 विधायक पहुंचे राजस्थान

लखाभाई भरवाड़ ;वीरमगामद, पूनम परमार ;सोजित्रा, जिनी बेन ठाकुर ;वाव, चंदनजी ठाकुर ;सिद्धपुर, रित्विक मकवाना ;चोटिला, चिराग कालरिया ;जामजोधपुर, बलदेव ठाकुर ;कलोल, नाथाभाई पटेल ;धनेरा,हिम्मतसिंह पटेल ;बापूनगर, इंद्रजीत ठाकुर ;महुधा, राजेश गोहिल ;ढांढुका, हर्षद रिबदिया ;विसावदर, अजीत सिंह चौहान ;बालासिनोर, और कांति परमार ;ठासरा शामिल हैं।

भाजपा एक सीट खोने का डर

गुजरात विधानसभा में भाजपा के मौजूदा विधायकों की संख्या को देखते हुए राज्यसभा (Rajya Sabha) में उसके एक सीट खोने का डर है। ऐसे में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर है। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने शुक्रवार को कहा था कि कांग्रेस ने पाटीदार उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया और पार्टी में आपसी गुटबाजी भी हैए इसका फायदा भाजपा को मिलेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा तीनों सीटें जीतेगी। उधरए कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी।

गुजरात में राज्यसभा सीटों का सियासी समीकरण

180 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में भाजपा के 103 विधायक हैं। उसे राकांपा के एक और भारतीय ट्राइबल पार्टी ;बीटीपीद्ध के 2 विधायकों का समर्थन है। ऐसे में उसके पास कुल 106 विधायकों का समर्थन है। कांग्रेस के पास 73 विधायक हैं। निर्दलीय जिग्नेश मेवाणी के समर्थन से उसका संख्याबल 74 का है। राज्य की एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए 37 वोट की जरूरत होगी। ऐसे में भाजपा को 2 और कांग्रेस को एक सीट आसानी से मिल जाएगी। चौथी सीट पर का फैसला दूसरी वरीयता के वोट से होगा। भाजपा 3 सीट जीतने का दावा कर रही है। यही कारण हैए जिसके चलते कांग्रेस को विधायकों के टूटने का डर सता रहा है। उधर मध्य प्रदेश में विधायकों को लेकर मचा घमासान अपने अंतिम चरण में पहुंचने वाला है। तो इधर गुजरात में भी सियासी दंगल शुरू हो गया है। ऐसे में देखना यही होगा कि क्या कांग्रेस गुजरात की तीन राज्यसभा की सीटों पर कब्जा जमा पाती है या नहीं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close