
छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाद अब बिलासपुर से भी एक क्रूरता भरा वीडियो सामने आया है जहाँ तेज रफ़्तार कार सवार ने मोड़ पर पर बैठे बछड़े को बेरहमी से कुचल दिया, कुचलने के बाद बछड़े को देखने के बजाय वो मौके से भाग निकला, जिसके बाद उस की तड़प तड़प कर मौके पर ही मौत हो गयी, वही ये सारी घटना cctv फुटेज में कैद हो गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने और गौ सेवकों ने कार चालक पर कार्रवाई की मांग की है।
देखे वीडिओ
Advertisement