CG BREAKING: कांग्रेस के मंच पर बवाल,सांसद उल्का की मौजूदगी में भूपेश और टीएस समर्थकों के बीच जमकर झड़प, देखें वीडियो

जशपुर। जिले में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होते ही नेता व कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. जानकारी के मूताबिक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने जैसे ही मंच संभाला और भाषण देना शुरू किया तभी धक्का-मुक्की के साथ झड़प शुरू हुई.
पवन अग्रवाल ने भाषण में प्रदेश के स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव को लेकर बोलना शुरू किया तो किसी तो इस दौरान उनसे माइक छीन लिया और मंच से धक्का भी दिया गया। जिसके बाद यह हंगामा शुरू हुआ और सभी मंच की और मारपीट के लिए दौड़ पड़े. जानकारी यह भी मिली है कि दोनों खेमे में अभी भी हंगामा जारी है.
इस घटना कि खास बात यह कि जब ये घटना हुआ तब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सप्तगिरि शंकर उल्का और जिले के दोनों विधायक भी कार्यक्रम में शामिल थे।
आपको बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव के जशपुर आते ही गुटबाजी शुरू हो गयी थी।टीएस समर्थक देर शाम से ही राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में टी एस सिंहदेव और काँग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के समर्थन में नारे लगाने शुरू कर दिए थे।