छत्तीसगढ़बड़ी खबर

जर्जर धनेली पुल को विस्फोट का गिराया, मार्च 2021 तक नया बनेगा…जानिए कितना होगा खर्च

रायपुर। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर बने छोकरानाला पुलिया को आखिरकार विभाग ने तोड़कर यहां नया ब्रिज बनाने का फैसला किया गया। इसी कड़ी में सोमवार की रात 12 बजे विस्फोट की नई तकनीक जिलेटिन से धमाका कर जर्जर ब्रिज को ढहा दिया गया। 23 मीटर लंबी और 12 मीटर चैड़ी सड़क के स्लैब को नीचे गिराने में महज 3 सेकंड का वक्त लगा। जिस वक्त जोरदार धमाका हुआ ब्रिज के स्लैब के मलबे दो सौ मीटर दूर तक छिटके। विस्फोट स्थल पर किसी को नुकसान न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस और लोक निर्माण के अमले ने मोर्चा संभाले रखा।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पहली बार किसी ब्रिज को मॉडर्न तकनीक से ध्वस्त किया गया है। भारी भरकम जिलेटिन के इस्तेमाल से स्लैब को नीचे गिराया। पुराने जर्जर पुल के ठीक बाजू में नए ब्रिज को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। जर्जर पुल गिराने के बाद अगले चार माह में पुनर्निर्माण कर लिया जाएगा। इसकी लागत लगभग ढाई करोड़ रुपए तय की गई है।

नए ब्रिज के लिए पुराने पिल्लरों को और मजबूत करते हुए विभाग ऊपरी हिस्से को दोबारा बनाएगा। पहले दो करोड़ रुपये में बनी पुलिया को 2.50 करोड़ रुपये तक खर्च कर बनाया जाएगा। नेशनल हाईवे पर दस साल पहले बने ब्रिज को आठ साल पहले जर्जर घोषित किया गया था।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close