
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आईजी,एसपी और कलेक्टर की ली जा रही बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए। रमन सिंह ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि कलेक्टर को कलेक्टिंग एजेंट बना दिया गया है।
इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए उनके कार्यकाल पर आरोप लगाए। CM बघेल ने कहा कि उनको पता है 15 साल में कलेक्टर और एसपी से कैसे कलेक्ट कराते थे. रमन सिंह को नहीं पता तो घर वालों से पूछ लें … बताने की जरूरत नहीं है… आज किसी कलेक्टर एसपी की पोस्टिंग उस प्रकार से नहीं होती है. जिस प्रकार से रमन सिंह के कार्यकाल में होते थे. यदि उंगली वह दिखाते हैं तो 3 उंगली उनकी तरफ भी उठती है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आईजी, एसपी और कलेक्टर की ले जा रही बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रशासन नाम का चीज छत्तीसगढ़ में नहीं है. प्रशासनिक सारे काम प्रदेश में ठप्प हो चुके हैं। ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल सीएम बघेल खेल रहे हैं और अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए गुणवत्ता मापदंड नहीं होता….. कितना करोड़ कौन दे सकता है उनकी क्षमता के अनुसार जब पोस्टिंग होती है तो ऐसा ही प्रशासन होता है….
डॉ रमन सिंह ने कहा की कलेक्टर शब्द को अंग्रेजों ने लाया था वह कलेक्टिंग एजेंट था…. भूपेश सरकार ने उसको शत प्रतिशत साबित कर दिया उनके लिए भ्रष्टाचार का पैसा कलेक्ट करने वाला अधिकारी कलेक्टर हो चुका है और जुआ सट्टा खिलाने वाले जो योग्य होते हैं, उनको एसपी के पोस्ट में बड़े-बड़े जिलों में पोस्टिंग देने का काम हो रहा है. ऐसा हालत तो देश के किसी राज्य में नहीं होगा. जो छत्तीसगढ़ दुर्भाग्य को झेल रहा है.