क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबर

मिड -डे -मील सब्जी के भगोने में गिरकर 3 साल की बच्ची की मौत

इयरफोन पर गाना सुन रही थी रसोइया घटना के बाद फरार

मिर्जापुर। जिले के लालगंज थाना इलाके के रामपुर अतरी प्राथमिक शाला में सोमवार को दोपहर मिड -डे- मील रसोइया पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। मिड -डे- मील  (mid day meal) के सब्जी के भगोने में गिरने से 3 साल की बच्ची की मौत (3 year old girl dies) हो गई। जब ये घटना हुई रसोइया कान में इयरफोन लगाकर गाना सुन रही थीं। जैसे ही उसके भाई गणेश ने ​चीखते हुए कहा कि मेरी बहन सब्जी के भगोने में गिर गई। रसाइया महिलाएं मौके से फरार हो गईं।एसडीएम सुशील कुमार पटेल ने प्रधानाध्यापक को निलंबित (Headmaster suspended) कर दिया है। घटना के लिए जिम्मेदार रसोइया पर एफआईआर दर्ज (FIR registered on cook) कराने के निर्देश दिए हैं।

क्या है पूरा मामाला

लालगंज थाना इलाके के रामपुर अतरी की प्राथमिक शाला में सोमवार को दोपहर मिड डे मील (mid day meal ) बन चुका था। भोजन परोसने की तैयारी हो रही थी। इसी दौरान रसोइया कान में इयरफोन लगाकर गाना सुन रही थी। अचानक 7 साल का बालक गणेश जोर जोर से चीखने लगा कि मेरी बहन आंचल सब्जी के भगोने में गिर गई उसे बचाओ। जब तक शिक्षक वहां पहुंच कर आंचल को भगोने से निकालते आंचल 80 फीसदी झुलस चुकी थी। उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से उसको रिजनल हास्पिटल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आंचल के पिता ने शाला प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार

इस लापरवाही के लिए आंचल के पिता ने शाला प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि आंचल का नाम शाला में दर्ज नहीं है। वह अपने भाइयों के साथ जिद कर शाला में बैठना सीखने आई थी।

जांच के बाद होगी कडी कार्रवाई

खंड शिक्षाअधिकारी राममिलन यादव ने कहा कि जांच चल रहीं है। इसके बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आंचल के पिता एक बैंक में चतुर्थ क्लास के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। इस घटना से आसपास के इलाकों में शोक का माहौल है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close