
गुरुवार दोपहर अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर इलाके में एयर इंडिया का लंदन जा रहा विमान उड़ान भरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ्लाइट में चालक दल के 10 सदस्यों सहित कुल 242 लोग सवार थे। हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। इस दुर्घटना का असर सीधे शेयर बाजार पर भी देखा गया, खासकर एविएशन सेक्टर में।
इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयर लुढ़के
एयर इंडिया के प्लेन क्रैश के बाद, टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों के साथ-साथ बजट एयरलाइंस इंडिगो और स्पाइसजेट के शेयरों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इंडिगो के शेयर में 3.4% की गिरावट आई, और यह दिन के सबसे निचले स्तर 5,437.50 रुपए पर पहुंच गया। वहीं, स्पाइसजेट का शेयर 2.6% गिरकर 44.30 रुपए तक नीचे चला गया।
READ MORE : BREAKING : BJ मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर गिरा Air India विमान, 20 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स के मौत की खबर…
मार्केट कैप में भारी गिरावट
हादसे के बाद इंडिगो की मार्केट वैल्यू में 7,458.46 करोड़ रुपए की भारी कमी आई। स्पाइसजेट का मार्केट कैप भी 152.55 करोड़ रुपए घट गया, जिससे निवेशकों को बड़ा झटका लगा है।
बाजार में चौतरफा गिरावट
एविएशन सेक्टर के साथ-साथ वैश्विक कारणों जैसे मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिका में ट्रंप टैरिफ की आशंका ने भारतीय शेयर बाजार को और दबाव में डाल दिया। एयर इंडिया की दुर्घटना ने इस गिरावट को और गहरा कर दिया।
दोपहर 3 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 823.16 अंकों की गिरावट के साथ 81,691.98 पर और एनएसई निफ्टी 253.20 अंक गिरकर 24,888.20 पर बंद हुआ।