लालपुर कोविड सेंटर के नो़डल अधिकारी डा प्रशांत साहू ने बताया कि प्रयास कोविड केयर सेंटर को बंद कर लालपुर अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है।
मरीजों की देखरेख और इलाज के लिए 10 चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रयास सेंटर के प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि 150 दिनों के अपने कार्य के दौरान बिना छुट्टी लिए लगातार काम किया। कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, काउंसिलिंग करने में पूरी टीम का सहयोग रहा है। इसके चलते यहां से शत-प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर लौट पाए हैं।

रायपुर। Corona Pandemic: राजधानी के गुढ़ियारी स्थित प्रयास कोविड केयर सेंटर एक फरवरी से बंद किया जा रहा है। यहां भर्ती मरीजों को लालपुर कोविड सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा। अब राजधानी में आंबेडकर अस्पताल, एम्स और लालपुर सेंटर में ही कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा। बता दें कि बिना लक्षण व कम लक्षण वाले मरीजों के लिए प्रयास कोविड केयर सेंटर में 400 बिस्तरों की व्यवस्था है। यहां पर पांच महीने में 740 मरीज भर्ती हो चुके हैं। इसमें से 725 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं 15 मरीजों का इलाज चल रहा है।
मरीजों की देखरेख और इलाज के लिए 10 चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रयास सेंटर के प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि 150 दिनों के अपने कार्य के दौरान बिना छुट्टी लिए लगातार काम किया। कोरोना मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने, काउंसिलिंग करने में पूरी टीम का सहयोग रहा है। इसके चलते यहां से शत-प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर लौट पाए हैं।
संक्रमितों की संख्या कम होने की वजह से सेंटर खाली रहता है। ऐसी स्थिति में जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रयास सेंटर को बंद करने का फैसला लिया है। एक फरवरी से सेंटर को लालपुर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक लालपुर कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए 100 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। सभी में आक्सीजन समेत क्रिटिकल केयर की सुविधाएं उपलब्ध है। यहां पर 900 से अधिक संक्रमित मरीजों को स्वस्थ कर डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में सेंटर में 24 मरीजों का इलाज चल रहा है।
लालपुर कोविड सेंटर के नो़डल अधिकारी डा प्रशांत साहू ने बताया कि प्रयास कोविड केयर सेंटर को बंद कर लालपुर अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां पर 100 बिस्तरों की व्यवस्था है। मरीजों के लिए क्रिटिकल केयर की सुविधा उपलब्ध है।