Ticker news is disabled.
Advertisement
छत्तीसगढ़देशरायपुर

“हर घर तिरंगा अभियान” की हुई शुरूआत, आज प्रदेश के कई जिलों में निकली तिरंगा यात्रा 

"Har Ghar Tiranga Abhiyan" started, Tiranga Yatra took place in many districts of the state today

रायपुर रिपोर्टर:- सुधीर वर्मा

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में आज से हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत शहर से लेकर गाँव-गाँव तक भाजपा कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकालेंगे। उद्देश्य है कि आगामी 15 अगस्त से पहले प्रदेश के 60 लाख घरों तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाया जाए, ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर पर तिरंगा लहराए।

अभियान के साथ ही 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस भी मनाया जाएगा। इस दिन देश के विभाजन के कारणों और उससे जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को याद किया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उस दर्दनाक इतिहास से अवगत कराया जा सके। कार्यक्रमों में विभाजन के समय हुई त्रासदियों, विस्थापन और बलिदान की कहानियों पर चर्चा होगी।

अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों पर रैलियां और तिरंगा यात्राएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें क्षेत्र के मंत्री, विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। राजधानी रायपुर में यह अभियान बूथ लेवल पर बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है और राजधानी के तमाम वार्ड्स को कवर किया जाएगा। प्रदेश सरकार और सामाजिक संगठनों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल राष्ट्रीय एकता को मजबूत करते हैं, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी प्रबल करते हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close