नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के बेटे जय शाह (jay shah) भारत के राष्ट्रध्वज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, एशिया कप (Asia Cup 2022) के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ। जिसमें भारत ने पकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। भारत की सी शानदार जीत को लेकर पूरा देश जश्न में डूबा रहा। इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद बीसीसीआई के सचिव जय शाह का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वहां मौजूद एक व्यक्ति हाथ में तिरंगा लिए हुए आगे बढ़ता है और जय शाह की और तिरंगा बढ़ाता है, लेकिन जय शाह सिर हिलाकर उसे लेने से मना कर देते हैं। जिसे लेकर भारतीय फैंस में ना सिर्फ नाराजगी है बल्कि सोशल मीडिया पर वह अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।
भड़के फैंस
एक यूजर ने सोशल मीडिया पर जय शाह से सवाल पूछा कि आखिर इस तरह तिरंगे का अपमान क्यों किया? किसी ने यहां तक लिख दिया कि जय शाह को अपने पापा को भी ये बात समझानी चाहिए कि सच्चा भारतीय होने के लिए तिरंगा हाथ में लेने या थियेटर में राष्ट्रगान गाने की जरूरत नहीं होती है।
If it was any non bjp leader who refused to hold the Indian Flag, the whole of BJP IT Wing would have called Anti National and the Godi Media would have day long debates on it ….
Luckily its Shahenshah's Son Jay Shah pic.twitter.com/zPZStr2I3D— krishanKTRS (@krishanKTRS) August 28, 2022
जानिए आखिर क्यों जय शाह ने तिरंगा हाथ में लेने से इनकार
पाकिस्तान से टक्कर के मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत पर हर भारतीय फैन जश्न मना रहा था। ऐसे में स्टेडियम में मौजूद जय शाह भी जीत की खुशी पर ख़ुशी माना रहे थे। लेकिन उन्होंने तिरंगा हाथ में लेने से इनकार क्यों किया? यह सवाल हर तरफ है तो आइये जानते हैं इसका जवाब। जानकार बताते हैं कि जय शाह ICC क्रिकेट समिति के सदस्य भी हैं। नियमों के मुताबिक ICC सदस्य किसी भी एक खास देश के पक्षधर नहीं हो सकते, इन्हीं कारणों के चलते जय शाह ने उस वक्त तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया। हालांकि इस पर अभी जय शाह की तरफ से वजह बताया जाना बाकी है, क्योंकि इसपर सही जवाब वही दे सकते हैं।