कांकेर में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने युवक को पीटा, फिर गला घोंटा…पढ़िए पूरा मामला

कांकेर। जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर शव को गांव के पास ही छोड़ दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। मंगलवार को पुलिस तक इसकी सूचना पहुंचने के बाद पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची थी।
आमाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम डुवाल रविवार देर शाम लगभग सात बजे गांव में कुवेमारी एरिया कमेटी माकपा माओवादी के 10 से 12 वर्दीधारी नक्सली पहुंचे थे। नक्सलियों ने सिंगराय कोरोटी (35) वर्ष को घर से बाहर निकालकर अपने साथ ले गए। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को एकत्रित किया।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सिंगराय कोरोटी के हाथ व आखों में पट्टी बांधकर लाठी से पिटाई और सिंगराय कोरोटी पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। साथ ही चेतावनी दी कि पुलिस की मुखबिरी करने वालों का यही अंजाम होगा।
ग्रामीण की हत्या के बाद नक्सलियों ने शव के पास नक्सली पर्चे भी फेंके, जिस पर सिंगराय पर नक्सली मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है। इसके बाद सिंगराय के शव को गांव के बाहर ही छोड़कर नक्सली मौके से फरार हो गए।