
सरगुजा। जिला पुलिस ने साइबरफ़्राड के चार आरोपियों को नवादा बिहार से पकड़ने में सफलता मिली थी। ये चारों आरोपी क्रमशः मो शाहिद रजा, मो अजीम अंसारी, अली हुसैन, अयूब अंसारी जो जिला सरगुजा के अपराध क्रमांक 1244/21 धारा 420 भादवी, 66डी आईटी एक्ट के आरोपी है उनकी जानकारी भारत के नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में अपलोड की गई थी। आरोपियों से प्राप्त मोबाइल नंबर, आईएमईआई की डिटेल अपलोड करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि देश भर में ईनके द्वारा 76 साइबर फ्रॉड के अपराध कार्य किए गए हैं। अन्य सभी राज्यों की पुलिस अपने अपने मामले में गिरफ्तारी हेतु सरगुजा पुलिस से संपर्क कर रही है।