
बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल में जल संसाधन विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर उमाशंकर राव को निलंबित करने का निर्देश दिया है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ने शिकायत की थी कि कनहर अंतरराज्यीय सिंचाई परियोजना प्रभावितों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। उनका व्यवस्थापन भी नहीं हो पाया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने AE को निलंबित करने का निर्देश दिया। इसके आधे घंटे के भीतर जल संसाधन विभाग ने भी निलबंन आदेश जारी कर दिया।
कार्यपालन अभियंता निलंबित
भू-अर्जन प्रकरणों में लापरवाही की जनता ने शिकायत की थी.
यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ जनता ही जनार्दन है.#BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/EaMBROEooY
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 5, 2022