
धमतरी। केरल की घटना के बाद छत्तीसगढ़ के चिकित्सक भी लामबंद होकर चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की है। इसी कड़ी में धमतरी जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की। चिकित्सकों ने केरल की चिकित्सक वंदना दास की ड्युटी के दौरान की गई हत्या की निंदा की और दोषियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की। इस दौरान चिकित्सकों ने वंदना दास की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धाजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नेशनल ह्यूमन राईट जस्टिश कमीशन के छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख डां.एस मधुप ने केरल की घटना की निंदा करते हुए कहा कि केरल की घटना अर्लामिंग है और पूरे देश के चिकित्सकों को एकजूट होकर इस घटना का विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के सुरजपुर, धमतरी और जगदलपुर सहित कई हिस्सों में चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है जिसमें अब भी कठोर कार्यवाई किया जाना अपेक्षित है। डां मधुप ने कहा कि यदि ऐसी ही स्थिति रही तो आनेवाले दिनों में चिकित्सकों के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा।
डां.मधुप ने चिकित्सकों की ओर से केरल की बहादुर चिकित्सक डां.वंदना दास को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में देश भर के चिकित्सक वंदना दास के परिवार के साथ है।