Advertisement
bastarछत्तीसगढ़

 स्वास्थ्य सेवाओं को मिली मजबूती, कलेक्टर ने 8 नई एम्बुलेंस को किया रवाना

 

बीजापुर : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए कलेक्टर संबित मिश्रा ने एनएमडीसी के सीएसआर मद से प्राप्त 8 नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इन एम्बुलेंस का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में समय पर चिकित्सा सुविधा पहुंचाना है। कलेक्टर मिश्रा ने इस पहल को ग्रामीणों के लिए जीवन रक्षक और सुविधा संपन्न कदम बताते हुए कहा कि इससे जिले के अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना संभव हो सकेगा।

READ MORE : बस्तर में जंगल कटाई पर बोले केंद्रीय मंत्री अठावले : “अगर हो रही कटाई… तो करनी पड़ेगी पिटाई”

एम्बुलेंस सेवा जिले के सभी ब्लॉकों और गांवों में मरीजों को अस्पताल तक लाने में सहायक होगी, जिससे समय पर इलाज और सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित की जा सकेगी।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.आर. पुजारी, एनएमडीसी के अधिकारी और अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

यह पहल बीजापुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता दोनों को बेहतर बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास मानी जा रही है।

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close