Advertisement
छत्तीसगढ़बड़ी खबर

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान, दो महिला समेत पांच नक्सली ढेर, कुल सात शव बरामद

 

बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने दो महिला नक्सलियों समेत कुल पांच नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। इस प्रकार, बीते चार दिनों में मारे गए कुल सात नक्सलियों के शव अब तक बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, 4 जून से इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें राज्य पुलिस की विशेष कार्य बल (STF), जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की विशिष्ट इकाई कोबरा बटालियन के जवान शामिल हैं।

Read More :बीजापुर में मुठभेड़ के बाद 2 कुख्यात नक्सली लीडर समेत 7 नक्सलियों के शव बरामद, भारी मात्रा में हथियार जब्त 

अभियान के दौरान 5 जून को माओवादियों के एक शीर्ष नेता सुधाकर उर्फ गौतम का शव बरामद किया गया। उस पर ₹40 लाख का इनाम घोषित था। इसके बाद 6 जून को तेलंगाना स्टेट कमेटी के सदस्य भास्कर, जिन पर ₹45 लाख का इनाम था, का शव मिला।

शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को हुई मुठभेड़ में तीन और नक्सलियों को मार गिराया गया, जबकि शनिवार को दो अन्य नक्सलियों के शव बरामद किए गए। मारे गए सात में से पांच नक्सलियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। इनकी शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Read More : कुख्यात नक्सली महासचिव बसवराजू को मार गिराने पर छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया सम्मान 

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें दो AK-47 राइफलें भी शामिल हैं। यह सफलता नक्सली संगठन की ताकत को कमजोर करने में अहम मानी जा रही है।

इस अभियान के दौरान कुछ सुरक्षाकर्मियों को सांप के काटने, मधुमक्खी के डंक, डिहाइड्रेशन और अन्य कारणों से चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अभी भी सघन सर्च ऑपरेशन और एरिया डॉमिनेशन अभियान जारी है, ताकि नक्सली गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

 

गौरतलब है कि हाल ही में, 21 मई को बस्तर के नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर हुई मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया था, जिसे नक्सल आंदोलन की सबसे बड़ी कमरतोड़ कार्रवाई माना जा रहा है।

 

 

 

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close