Ticker news is disabled.
Advertisement
छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सरायपुर

महतारी वंदन योजना की 17वीं किश्त जारी, 69 लाख से अधिक महिलाओं को 647.66 करोड़ की मदद

 

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत जुलाई 2025 माह की 17वीं किश्त का भुगतान आज 1 जुलाई को जारी कर दिया है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अनुसार, प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खातों में कुल 647.66 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अंतरित की गई है।

अब तक ₹11 हजार करोड़ से अधिक का वितरण

महतारी वंदन योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी। योजना के तहत अब तक लगातार 17 महीनों में कुल ₹11,081.68 करोड़ की राशि महिलाओं को प्रदान की जा चुकी है। यह योजना 21 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को हर माह ₹1,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

 

READ MORE : बस्तर में जंगल कटाई पर बोले केंद्रीय मंत्री अठावले : “अगर हो रही कटाई… तो करनी पड़ेगी पिटाई”

पोर्टल और मोबाइल ऐप से मिल रही जानकारी

योजना से जुड़ी जानकारी के लिए हितग्राही mahtarivandan.cgstate.gov.in पोर्टल या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई लाभार्थी महिला योजना का लाभ नहीं लेना चाहती है तो वह पोर्टल पर ‘लाभ त्याग’ विकल्प के माध्यम से खुद को योजना से बाहर कर सकती है।

डीबीटी इनेबल खातों की अनिवार्यता

विभाग ने बताया कि जिन हितग्राहियों के बैंक खाते डीबीटी इनेबल नहीं हैं, उन्हें आधार सीडिंग के लिए तत्काल बैंक जाना चाहिए। ऐसे मामलों में भुगतान की राशि वापस हो जाती है और संबंधित महिलाओं को SMS के जरिए सूचित भी किया जा रहा है।

 

READ MORE : डोंगरगढ़ रोपवे हादसे की जांच अधूरी, अस्थायी इंतजामों के सहारे फिर शुरू हुआ संचालन

आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील

महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी लाभार्थी महिलाओं से आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील की है। विभाग ने बताया कि आधार हर 10 साल में अपडेट करना जरूरी होता है और कई महिलाओं की किश्तें इसलिए रोकी गई हैं क्योंकि उनका आधार इनएक्टिव है। ऐसी महिलाएं पहचान और निवास प्रमाण-पत्र के साथ निकटतम आधार केंद्र जाकर अपडेट प्रक्रिया पूरी करें ताकि अगली किश्त समय पर मिल सके।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close