सूरजपुर
सूरजपुर जिला अस्पताल में पुलिस सहायता केंद्र का हुआ शुभारंभ, अस्पताल प्रबंधन को मिलेगा लाभ

सूरजपुर। सूरजपुर के जिला अस्पताल में आज पुलिस सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया. दरअसल, जिला अस्पताल में आने वाले कई मामलों के लिए कोतवाली थाने तक अस्पताल कर्मियों को जाना पड़ता था. ऐसे में जिला अस्पताल परिसर में ही पुलिस सहायता केंद्र खुलने से अस्पताल प्रबंधन को बेहद लाभ मिलेगा। जहां पुलिस सहायता केंद्र शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल समेत अस्पताल प्रबंधन और आला अधिकारी मौजूद रहे.