क्राइम
बीच सड़क महिला पर चाकू से हमला, विवाद के बाद आरोपी ने किया वार

केरल। कोच्चि में शनिवार सुबह सड़क पर चाकू से एक व्यक्ति ने महिला पर हमला कर दिया। घटना कलूर के आजाद रोड पर सुबह करीब 11 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक और दो युवतियों के बीच यह घटना कहासुनी के बाद हुई।
आरोपी ने कथित तौर पर महिलाओं में से एक के सिर पर चाकू से वार करने की कोशिश की, लेकिन उसका दोस्त वार को रोकने में कामयाब रहा। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर खून और पास में पड़ा चाकू दिखाई दे रहा है। पुलिस ने चाकू जब्त कर लिया है और हमलावर को पकड़ने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।