लोकसभा में अमित शाह और अखिलेश यादव की तीखी नोकझोंक, जानिये अखिलेश की किन गोल मोल बातों पर भड़के अमित शाह ?

लोकसभा में वक्फ बिल पर अमित शाह की अखिलेश यादव से तीखी नोकझोंक हो गयी, दरअसल सरकार द्वारा वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 को संसद में पेश कर दिया गया है। इस बिल को लेकिर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बिल का कड़ा विरोध किया है। इस दौरान सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच काफी हंगामा भी हुआ, तो वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बीच तीखी नोकझोक हो गयी,
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक बहुत सोची-समझी राजनीति के तहत लाया जा रहा है, आप इसके तहत एक जिलाधिकारी को सब ताकत दे देंगे। उन्होंने कहा, सच्चाई ये है कि भाजपा अपने हताश, निराश और चंद कट्टर समर्थकों के तुष्टिकरण के लिए ये बिल लाने का काम कर रही है। आज तो आपके हमारे अधिकार कट रहे हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि याद कीजिए मैंने आपसे कहा था कि आप लोकतंत्र के न्यायधीश हैं, मैंने सुना है इस लॉबी में कि कुछ अधिकार आपके भी छीनने जा रहे हैं। हम लोगों को आपके लिए (स्पीकर) लड़ना पड़ेगा। मैं इस बिल का विरोध करता हूं। वही अखिलेश यादव के इस जवाब पर गृह मंत्री अमित शाह ने भड़कते हुए कहा, अध्यक्ष के अधिकार, सिर्फ विपक्ष का नहीं, हम सब के लिए हैं आप इस तरह की गोलमोल बातें नहीं कर सकते हैं। आप अध्यक्ष के अधिकार के सरंक्षक नहीं हो।
भाजपा सरकार के आने के बाद से प्रदेश बना बिजली कटौती का केंद्र – दीपक बैज..