भारत में मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई तक लांच करेंगे नए प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली। भारत के दो प्रमुख ऑटो निर्माता, मारुति सुजुकी और हुंडई देश में नए प्रोडक्ट्स की एक सीरीज़ पेश करने के लिए तैयार हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि, दोनों कार निर्माता कंपनियों की ओर से अगला बड़ा लॉन्च क्या होगा? आपको बता दें इंडो-जापानी ऑटोमेकर ने इस साल के अंत में नई पीढ़ी की मारुति सेलेरियो की योजना बनाई है। दूसरी ओर, दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई कैस्पर के साथ माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में कदम रखेगी।
नई पीढ़ी की सिलेरियो हैचबैक का न्यू-जेनरेशन अवतार होगी, जो 2021 के त्योहारी सीजन के दौरान आने वाली थी। हालाँकि, कुछ नई रिपोर्टों से पता चलता है कि सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण यह साल के अंत तक आएगी जिस वजह से इसमें देरी हुई है। 2021 मारुति सेलेरियो कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है और इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल, इसके साइज को भी बढ़ाया जाएगा।
फीचर्स की बात करें तो, इस हैचबैक में नई स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई अपहोल्स्ट्री और एक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलेगा। इंजन की बात करें तो नई मारुति सेलेरियो में मौजूदा 69bhp, 1.0L NA पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ होगा। इसे वैगनआर की 82bhp, 1.2L NA पेट्रोल मोटर भी पेश किए जाने की संभावना है।