रायपुर से जबलपुर जा रही तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी, चार लोग गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के रायपुर से जबलपुर जा रहे चार कार सवार एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार सिमगा थाना क्षेत्र में एक पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस हादसे में सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, रेस्क्यू टीम जुटी राहत कार्य में
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और रेस्क्यू टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। गोताखोरों की टीम अब भी मौके पर मौजूद है और यह जांच कर रही है कि कहीं कोई व्यक्ति पानी में डूब तो नहीं गया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से जबलपुर की ओर जा रही कार जैसे ही सिमगा थाने के पास नदी के पुल पर पहुंची, वैसे ही वह अनियंत्रित होकर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी।
जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
पुलिस का कहना है कि कार में कुल कितने लोग सवार थे, इसकी पुष्टि पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ही हो पाएगी। फिलहाल आसपास के CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।