
पिथौरा : पिथौरा विकासखंड में दो साल पहले प्रधानपाठक पद पर हुई पदोन्नति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। वरिष्ठता सूची में कूटरचना कर कुछ अनुभवहीन शिक्षकों ने पदोन्नति हासिल कर ली थी। शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड के पांच शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार, सहायक शिक्षकों को प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति देने की प्रक्रिया के दौरान कुछ शिक्षकों ने स्वयं को वरिष्ठ दिखाने के लिए वरिष्ठता सूची में हेरफेर की। इस आधार पर उन्होंने असल पात्र शिक्षकों को दरकिनार कर पदोन्नति पा ली। मामले की शिकायत कुछ वंचित शिक्षकों द्वारा उच्च अधिकारियों से की गई थी, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी डड़सेना ने बताया कि जिन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उनमें दिनेश प्रधान (प्रा.पा. खैरखूँटा), गौरी नायक (प्रा.पा. पंडरीपानी), जयलाल भोई (प्रा.पा. विश्वासपुर), नारायण सिदार (प्रा.पा. कुदरीदादर), और अभिमन्यु सिन्हा (प्रा.पा. नवाडीह) शामिल हैं।
यह मामला सरकारी कार्यों में पारदर्शिता को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े करता है। नियुक्ति से लेकर पदोन्नति तक, सरकारी प्रक्रियाओं में गड़बड़ी की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिससे व्यवस्था की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लग रहे हैं।