छत्तीसगढ़बड़ी खबरयुथ अड्डा

छत्तीसगढ में जूनियर इंजीनियर संचार सहायक और क्लर्क के 1355 पदों पर निकली भर्तियां

10वीं 12वीं से स्नातक तक की शैक्षणिक योग्यता वाले युवा 20 मार्च तक करें आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए बंपर भर्तियां (Recruitment) निकली हैं। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने जूनियर इंजीनियर सहायक संचार अधिकारी वैज्ञानिक सहायक क्लर्क के पदों पर कुल 1355 लोगों की भर्तियां करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के निवासी इसके लिए 20 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी 10वीं 12 वीं से स्नातक की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) रखता हो। छत्तीसगढ का मूल निवासी हो।

पदों के नाम और संख्या :

प्रयोगशाला सहायक – 26, तकनीकी ऑपरेटर – 41, स्टोर कीपर – 02, जूनियर इंजीनियर – 114, वैज्ञानिक सहायक – 50, फील्ड सहायक – 02, तकनीकी अधिकारी – 09,डायटीशियन ग्रेड III – 14, तकनीकी अधीक्षक – 05, कपड़ा डिजाइनर – 01, वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक – 09, गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर – 110, धूमन सहायक – 01, लैब अटेंडेंट – 65, पुस्तकालय और सूचना सहायक – 44, पुस्तकालय लिपिक – 33, जूनियर तकनीकी सहायक – 95, वरिष्ठ तकनीकी सहायक – 64, जूनियर जूलॉजिकल असिस्टेंट – 03, सीनियर जूलॉजिकल असिस्टेंट – 90, लैब टेक्नीशियन – 14, ऑफिस अटेंडेंट – 11 और फील्ड अटेंडेंट – 15 पद।

इन पदों पर भी होगी भर्तियां:

जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट – 03, इंस्ट्रक्टर – 07, रिसर्च एसोसिएट – 18, फ़ोटोग्राफ़र – 02, रचनाकार – 01, कैंटीन अटेंडेंट – 02, क्लर्क – 03, वरिष्ठ सर्वेयर – 25, सहायक क्यूरेटर – 03, तकनीकी सहायक – 10, कार्यक्रम सहायक – 01, वरिष्ठ सहायक तकनीशियन – 07, बढ़ई-सह-कलाकार – 05, रिसेप्शनिस्ट / टिकट सहायक – 02, फोटो कलाकार – 01, सिविल इंजीनियर – 01, ट्यूटर – 01, छिड़काव – 01, स्टोर इंचार्ज – 01, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर – 01, नर्सिंग ऑफिसर – 02, डाइटीशियन ग्रेड III – 08, ​​फील्ड-कम-लैब अटेंडेंट – 02, सहायक वैज्ञानिक अधिकारी – 16, सहायक विस्तार अधिकारी – 01, वन्यजीव निरीक्षक – 01, वरिष्ठ अनुवादक – 01, तकनीशियन – 02, सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी – 02, वरिष्ठ अभियोजक – 01, सहायक औषधि निरीक्षक – 03, ऑफसेट मैकिनमैन – 01 और तकनीकी क्लर्क – 06 पद।

ये पद भी भरे जाएंगे:

सहायक – 06, कनिष्ठ लेखा अधिकारी – 01, जूनियर तकनीशियन – 01, फील्ड असिस्टेंट – 02, डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट – 15, सीनियर रिसर्च असिस्टेंट – 19, सीनियर फ़ोटोग्राफ़र – 02, सेनेटरी इंस्पेक्टर – 01, बाइंडर – 08, डेटा एंट्री ऑपरेटर – 11, निवारण सहायक – 08, वरिष्ठ संरक्षण सहायक – 07, कनिष्ठ संगणक – 10, अनुभाग अधिकारी – 01, यूडीसी – 01, भूगोलवेत्ता – 06, क्षेत्र अन्वेषक – 01, उप निरीक्षक – 07, अन्वेषक ग्रेड II – 33, सहायक अनुसंधान अधिकारी – 03, फोटो सहायक – 02, कार्यालय अधीक्षक – 17, वरिष्ठ अन्वेषक – 01, लेखा लिपिक – 01, बॉयलर अटेंडेंट – 02, वर्कशॉप अटेंडेंट – 02, लाइब्रेरी अटेंडेंट – 02, ड्राइवर कम-मैकेनिक – 20, सहायक संचार अधिकारी – 181, नर्सिंग अर्दली – 01, स्टॉकमैन – 06, कृषि क्षेत्रवासी – 01, यांत्रिक पर्यवेक्षक – 01, लागत अधिकारी – 04, कार्यवाहक – 01, आर्थिक अधिकारी – 08, सहायक स्टोर कीपर – 01, मैकेनिक – 01, हेड ड्राफ्ट्समैन – 01 पद,

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation):

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

चयन (Selection in SSC JE) :

इस Govt Job में कंप्यूटर आधारित परीक्षा, टाइपिंग, डाटा एंट्री, कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

कितनी मिलेगी सैलरी (Salary in SSC JE):

वेतनमान 35,400 – 1,42,400/- INR बताया जा रहा है। इसके लिए विभागीय वेबसाइट पर जाकर बाकी की जानकारी ले सकते हैं।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close