छत्तीसगढ़बड़ी खबर

मौसम का ये लो अलर्ट ! राज्य सहित राजधानी में झमाझम बारिश

नगर निगम के जल निकासी व्यवस्था की खुली पोल

रायपुर। मौसम ने अचानक गुरुवार को अपना मिजाज बदला और राज्य के साथ ही साथ राजधानी में भी झमाझम बारिश (Rain showers) हुई। मौसम विभाग ने 3 दिनों के लिए ये लो अलर्ट (Yellow alert)जारी कर रखा है। इसी येलो अलर्ट के तहत प्रदेश के बलरामपुर और उसके उत्तरी इलाकों में ओलावृष्टि (Hail) की संभावना जताई जा रही है।

क्या कहते हैं मौसम विज्ञानी

मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्रा ने इसके तीन कारण गिनाए हैं। इनमें महाराष्ट्र के आसमान में चक्रवाती घेरा(Cyclone)। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ जो पाकिस्तान की सीमा की ओर बढ़ रहा है। तीसरा कारण दक्षिणी भाग में पश्चिमी हवाओं का युग्म बन रहा है इसके कारण हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा बारिश होगी। उसके बाद ये दक्षिण की तरफ बढेगी। तो वहीं बलरामपुर और उसके उत्तरी इलाकों में ओले पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में 3 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पानी -पानी हुई राजधानी

बेमौसम हुई इस बरसात ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी। कई इलाकों में गंदी नालियों का पानी सड़कों पर आ गया। इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण उनमें जमा कचरा भी पानी की धाराओं के साथ सड़कों पर आ गया।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close