रामलीला में सीताहरण से पहले रावण की मौत, गांव में पसरा मातम

उत्तरप्रदेश। अयोध्या जिले की रुदौली कोतवाली के अंतर्गत ऐहार गांव में रामलीला के मंचन के दौरान रावण का अभिनय कर रहे 60 वर्षीय कलाकार की अचानक मौत हो गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया।
दरअसल, रविवार की रात ऐहार गांव में रामलीला का मंचन चल रहा था। रात लगभग एक बजे सीता हरण का मंचन किया जा रहा था। इसी दौरान रामलीला में रावण का अभिनय कर रहे पतिराम पुत्र ननकऊ निवासी ऐहार की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह मंच पर ही गिर पड़े। जैसे ही अभिनय कर रहे पतिराम मंच पर गिरे रामलीला का मंचन तुरंत रोक दिया गया। वहां मौजूद लोग पतिराम को लेकर सीएचसी रुदौली लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने पतिराम को मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि पतिराम कई वर्षों से रावण का अभिनय करते आ रहे हैं। मृतक के परिवार में पत्नी देवमती, दो बेटे और दो बेटी हैं जिसमें से एक बेटी की शादी हो चुकी है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है।