जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर संभल में हिंसा, 4 युवकों की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल, सपा सांसद और विधायक के बेटे पर FIR….
उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई. भड़की हिंसा में 4 युवकों की मौत हो गई।. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया और 7 वाहन को आग के हवाले कर दिया गया, हिंसा में 20 पुलिसकर्मी और 4 प्रशासन के जुड़े लोग भी घायल हुए हैं. जिले के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. इंटरनेट पर भी बैन लगाया गया है. बाहरी लोगों की एंट्री भी बंद कर दी गयी है, पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, ‘आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होगी। रासुका लगाया जाएगा’
संभल, यूपी में जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे लोगों ने एक गाड़ी में आग लगाई।#sambal #tranding pic.twitter.com/IHJHFbOoFz
— Soni Madhukar (@MadhukarS1988) November 24, 2024
पुलिस ने संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल के विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने की एफआईआर दर्ज की है। अब तक 7 FIR हुई है।
मौजूदा विधायक,
और संभल लोकसभा से प्रत्याशी @barq_zia के साथ यूपी पुलिस देखो कैसे खींचा तानी कर रही हैजब विधायक लोगों का ये हाल है,तो आम जनता के साथ ये पुलिस वाले क्या करते होंगे?
बीजेपी वालो के साथ यही पुलिस दोस्त कि तरह रहती है@ECISVEEP @SpokespersonECI #Sambal #UttarPradesh pic.twitter.com/10B8pNVgjd— Aaysha Rajput 🇮🇳 🇵🇸 (@ahana_00) May 7, 2024
यूपी, बिहार से लेकर राजस्थान तक बीजेपी की धूम, वायनाड में छा गई प्रियंका