सरकारी गाइडलाइन में कोरबा रेड जोन में, यहां सब बंद…जानिए किस जिले को किस जोन में रखा गया है
देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन है

रायपुर। देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन है। इस बीच छत्तीसगढ़ में इस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए 3 जोन में बांटा गया है। सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के कोरबा जिले को अति संवेदनशील बताकर रेड जोन में रखा गया है। इस जिले में लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा और यहां सब बंद रहेगा।
वहीं ऑरेंज जोन में शामिल रायपुर, दुर्ग ,बिलासपुर और राजनांदगांव जिले में मामूली रियायत दी जा सकती है। राहत भरी बात ग्रीन जोन में शामिल 23 जिलों के लिए है। यहां भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप छूट दी जा सकती है। हालांकि यह छूट 21 अप्रैल को होने वाली राज्य सरकार की बैठक में तय होगी।
रेड जोन में शामिल कोरबा के कटघोरा में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। फिलहाल एम्स में 13 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। बीते दो दिनों में 7 उसके बाद 16 अप्रैल को 6 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। 17 अप्रैल की ताजा जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 36 दर्ज हुई है।