आवारा कुत्तों ने गौठान में रह रहे 6 बछड़ों को नोच-नोच कर उतारा मौत के घाट

दुर्ग। एक तरफ तो सरकार गौ रक्षा के नाम पर हजारों जतन कर रही है। आए दिन कभी गौ तस्कर को लेकर तो कभी गौ हत्या को लेकर खबरे सामने आती रहती है। फिर उस पर राजनीति भी जमकर की जराती है। लेकिन जब आवारा कुत्तों के काटने से 6 मासूम बछड़ों की मौत हो जाए तो सभी गौ सेवकों और नेताओं की बाते धरी की धरी रह जाती है। ताजा मामला दुर्ग जिले के भिलाई में स्थित गौठान का है जहां आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर 6 बछड़ों को मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी जैसे ही निगम के अधिकारियों को हुई उन्होंने आनन-फानन में वहां से मवेशियों के शवों को हटा दिया। इसके बाद गौ सेवकों ने इस घटना को लेकर भिलाई निगम कमिश्नर से मांग की है कि वो कुत्तों को पकड़ने और उनकी नसबंदी करने की प्रक्रिया में तेजी लाएं। साथ ही गौठान में रहने वाले मवेशियों के चारा पानी और सुरक्षा को लेकर इंतजाम करें।
गौरतलब है कि पिछली सरकार में कांग्रेस ने घुमंतु मवेशियों की देखरेख के लिए प्रदेश में गौठान योजना की शुरूआत की थी। जिसमें करोड़ो रूपए फूंकने के बाद भी किसी भी गौठानों की स्थिति कभी अच्छी नहीं रही। गौठानों में न पानी की व्यवस्था की गई और न ही चारे का। बाद में इन गौठानों की देखरेख महिला समूहों के जिम्मे कर दिया गया था। लेकिन आज भी प्रदेशों के गौठानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है।