छत्तीसगढ़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़रायपुर
छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों-अधिकारियों पर शेयर बाजार और क्रिप्टो में निवेश पर रोक, आदेश जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के कर्मचारियों और अधिकारियों के वित्तीय निवेश पर बड़ी रोक लगा दी है। अब सरकारी कर्मचारी-अधिकारी शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, डिबेंचर और क्रिप्टोकरेंसी में न तो ट्रेडिंग कर सकेंगे और न ही निवेश कर पाएंगे। इस निर्णय को लेकर राजपत्र भी जारी कर दिया गया है।
सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ कर्मचारी और अधिकारी बड़े पैमाने पर शेयर ट्रेडिंग में शामिल हैं, जिससे सेवा आचरण प्रभावित हो रहा था। कुछ मामलों में अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई थी। इन परिस्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने अब इस पर सख्ती से रोक लगाने का फैसला लिया है।

Advertisement