
बालोद : डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम डारागांव निवासी और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान तुलेश उर्वशा (32) की ट्रेन हादसे में मौत के बाद सोमवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को गृहग्राम लाया गया। जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने नम आंखों से अंतिम दर्शन किए और उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
जानकारी के अनुसार, जवान तुलेश दिल्ली में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पंजाब के जालंधर स्थित अपनी यूनिट लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रेन से उतरते समय उनका बैग ट्रेन में फंस गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी मिली, लेकिन थोड़ी ही देर में तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने दम तोड़ दिया।
तुलेश उर्वशा ने वर्ष 2014 में ITBP जॉइन किया था। उनका विवाह करीब दो साल पहले हुआ था और 8 माह की एक बेटी भी है। वे घर के इकलौते पुत्र थे। सोमवार सुबह रायपुर होते हुए जब उनका पार्थिव शरीर गांव लाया गया तो ITBP के अधिकारी और जवानों की मौजूदगी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
गार्ड ऑफ ऑनर और सलामी के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई। उनके अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों ग्रामीण और आस-पास के लोग जुटे। शव पहुंचते ही माता-पिता और पत्नी बदहवास हो उठे, जिनकी हालत देखकर हर किसी की आंखें भर आईं।