स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को कार ने रौंदा, तीन की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश। आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित गांव बास महापात मलेला में स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को कार सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो को गंभीर हालत में हास्पिटल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने कार सवार पांच लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
हादसा गुरुवार सुबह आठ बजे हुआ। गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे। यह सभी बच्चे स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पांच बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई। जिन्होंने गांव में जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
जिसके बाद बच्चों के परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और रोड को जाम कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे एसीपी फतेहाबाद सौरभ सिंह ने लोगों को समझाया। किसी तरह से जाम खुलवाया। घटना में घायल हुए बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।