बच्चे की सिर कुचलकर हत्या, हाथ पीछे की ओर बंधे मिले; जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान। अजमेर में 10 साल के मासूम का सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। बच्चे की लाश के पास बड़ा सा पत्थर मिला है। उसके हाथ भी पीछ के ओर बंधे मिले। ग्रामीणों ने लाश देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। मामला अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को बुधवार सुबह 8 बजे उन्हें नेशनल हाईवे 48 के पास मोतीपुरा गांव की सरहद में स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री के सामने जंगल में बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो दोनों हाथ बंधे हुए थे और बच्चे के सिर पर भारी पत्थर से चोट होने के निशान थे। इसके बाद SFL टीम को भी बुलाया गया था। शव को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार बच्चे की उम्र लगभग 10 वर्ष लग रही है। अभी तक पहचान नहीं हुई है। वहीं मृतक के कान के ऊपर गहरी चोट है। दोनों हाथ प्लास्टिक की रस्सी से पीछे कमर की ओर बंधे हुए हैं। मामला अपहरण और सिर कुचल कर हत्या करने का लग रहा है। पुलिस की टीमें हाईवे पर आस-पास के होटलों के CCTV फुटेज खंगाल रही है।