महिला विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया अभद्रता का आरोप

मध्यप्रदेश। सतना की विधायक से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पार्टी के ही एक नेता ने महिला विधायक को रोककर उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की। मामले में महिला विधायक ने नेता के खिलाफ थाने में शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार सतना में कांग्रेस पार्टी से रैगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक कल्पना वर्मा द्वारा उनकी ही पार्टी के एक नेता पर अभद्रता करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। महिला विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार को उनका कार्यक्रम सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हाथी सेक्टर में था। जहां जाने के दौरान रास्ते में मनोज बागरी बबलू और उनके कुछ साथी शराब पीकर उनकी गाड़ी के सामने आ गए। जब विधायक कल्पना वर्मा बात करने के लिए गाड़ी से उतरीं तो उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की गई। वहीं उनकी महिला असिस्टेंट के साथ भी धक्का मुक्की की गई।
विधायक कल्पना वर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपी मनोज बागरी भी कांग्रेस पार्टी के ही नेता हैं और टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। फिलहाल मामला एक महिला विधायक के साथ अभद्रता से जुड़ा हुआ है, लिहाजा विधायक कल्पना वर्मा ने सिविल लाइन थाने जाकर घटना की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।