Advertisement
छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

बस्तर में जंगल कटाई पर बोले केंद्रीय मंत्री अठावले : “अगर हो रही कटाई… तो करनी पड़ेगी पिटाई”

 

रायपुर : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बस्तर में जंगलों की अवैध कटाई को लेकर सख्त बयान दिया है। उन्होंने अपने खास तुकबंदी वाले अंदाज़ में कहा, “अगर जंगल में कोई कर रहा कटाई है, तो करनी पड़ेगी पिटाई।” इसके साथ ही उन्होंने अवैध कटाई को गंभीर मुद्दा बताते हुए इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से चर्चा करने की बात कही।

रामदास आठवले रायपुर में संत कबीर सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। प्रवास के दौरान वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

READ MORE : डोंगरगढ़ रोपवे हादसे की जांच अधूरी, अस्थायी इंतजामों के सहारे फिर शुरू हुआ संचालन

 

प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की मांग

राज्य अतिथि गृह ‘पहुना’ में मीडिया से बातचीत करते हुए आठवले ने कहा कि अब सरकारी क्षेत्र तेजी से निजी हाथों में जा रहा है, ऐसे में प्राइवेट सेक्टर में भी सरकारी सेक्टर की तरह आरक्षण लागू किया जाना चाहिए।

 

READ MORE : CG MLA ARREST : कांग्रेस विधायक को इस मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

राहुल गांधी पर निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए आठवले ने कहा, “उन्हें कभी प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिलेगा। वे जितना भी पीएम मोदी पर हमला करें, उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता। पीएम मोदी की बॉडी बहुत मजबूत है।”

केंद्रीय मंत्री के बयानों ने एक बार फिर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर नई बहस छेड़ दी है, खासकर जंगलों की कटाई और निजी क्षेत्र में आरक्षण जैसे संवेदनशील विषयों पर।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close