शातिर नशे का सौदागर, स्पीड पोस्ट से नशीली टैबलेट मंगा शहर में करता था सप्लाई!
Vicious drug dealers, speed post used to supply intoxicating tablet in Manga city!

डेस्क/ रायपुर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है और आए दिन तस्कर धरे भी जा रहे हैं…पुलिस ने गुजरात से स्पीड पोस्ट के जरिये नशीली प्रतिबंधित टैबलेट मंगाकर उनकी अवैध रूप से बिक्री करने के आरोप में दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से स्पास्मो प्राक्सीवान प्लस 200 टैबलेट, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटी जब्त की गई है। एसीसीयू क्राइम ब्रांच व सिविललाइंस थाने की टीम ने खादी उद्योग भंडार अशोक विहार पास मैदान में मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को घेरकर पकड़ा। पता चला कि दोनों सैबी ए बेंजामिन 45 साल निवासी न्यू शांति नगर शंकर नगर व अश्वनी पाल 40 साल बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू हाउसिंग बोर्ड निवासी हैं।
पुलिस को शिकायत मिली है कि दोनों घूम-घूमकर नशीली गोलियां कुछ खास ग्राहकों को बेचते हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी सैबी ए बेंजामिन पूर्व में मेडिकल स्टोर्स में काम कर चुका है। इस दौरान उसके संपर्क कई दवा कंपनियों से हो गए थे। उसे जानकारी थी कि दवाओं को किस तरह से मंगाया जा सकता है। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी प्रतिबंधित दवाएं गुजरात की एक कंपनी से स्पीड पोस्ट के माध्यम से मंगाता रहा।
नशेड़ियों से भी उसके संपर्क थे और मांग आने पर वह खुद टैबलेट की डिलीवरी दूसरे आरोपी के साथ मिलकर करता था। आरोपी अश्वनी पाल पूर्व में भी धोखाधड़ी के केस में जेल जा चुका है। नशे के कारोबार में इनसे जुड़े और आरोपियों की तलाश की जा रही है।