रायपुर: सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा के बेटे पर केस दर्ज…जानिए पूरा मामला

रायपुर। सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल उनके बेटे हर्षवर्धन शर्मा के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। हर्षवर्धन पर किराना कारोबारी से जबरिया वसूली और धमकाने का आरोप है। कोतवाली थाना आवेदक विजय जुमनानी ने लिखित आवेदन दिया कि शैलेन्द्र नगर में कुंदन प्रोविजन के नाम से उसकी दुकान है। पुरानी जान-पहचान होने पर राजेन्द्र नगर निवासी हर्षवर्धन शर्मा से पिछले महीने हर्षवर्धन से 25000 रूपए पांच फिसदी ब्याज की दर से उधार लिया था, जिसका ब्याज मैं समय से चुका रहा था।
किरान व्यवसायी का कहना है कि उसने करीब 35000 रुपए लौटा चुका है। इसके बाद भी हर्षवर्धन फोन कर रूपये देने का दबाव बना रहा है। पूरी रकम अदा करने की बात कहने पर मारने की धमकी दे रहा है। आवेदक की शिकायत पर कोतवाली थाने में हर्षवर्धन के खिलाफ धारा 384, 294, 506 भादवि. के तहत अपराध दर्ज किया गया है।