
कवर्धा : पंडरिया थाना क्षेत्र के रेहुटा गांव में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे तीन लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने गुस्से में कार में तोड़फोड़ कर दी और मृतकों के शव को सड़क पर रखकर कवर्धा-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर डटे रहे। मौके पर स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासनिक प्रयास जारी हैं।
Advertisement