
पटना। बिहार की राजधानी पटना में शूटर्स ने मॉडल को गोली मारकर हत्या कर दिया है. बताया जा रहा है कि पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी स्थित बसंत कॉलोनी में यह घटना घटी है. जहाँ बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली का शिकार चर्चित मॉडल मोना राय बानी और उनकी मौत हो गयी है.
बता दें कि मोना राय को पिछले दिनों नवरात्र में अपराधियों ने उनके घर के सामने ही गोली मार दी थी. मोना राय की मौत के बाद से पटना पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं और उसकी मौत ने पटना पुलिस की परेशानियां बढ़ा दी है. इस गोली काण्ड मामले का खुलासा मॉडल ही करवा सकती थी लेकिन मोना राय से नहीं रह सकी और उसकी मौत के साथ ही गोलीकांड का मुख्य वजह भी नहीं पता चल पाया।
बदमाशों ने मॉडल को बेटी के सामने मारा
राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी बसंत कॉलोनी की रहने वाली 36 साल की मोना राय पेशे से मॉडल थीं और शहर में उनका अच्छा खासा नाम था। बदमाशों ने अनीता को उनकी 12 साल की बेटी के सामने उनके दरवाजे पर ही गोली मारी थी। घटना उस वक्त हुई जब वे मंदिर से स्कूटी से घर पहुंची थीं। मॉडल 2020 में मिसेज बिहार की प्रतिभागी रही हैं। वहीं उनके पति सुमन फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं।
इस मामले में पुलिस के अनुसार प्रेम संबंध भी घटना के कारणों में से एक हो सकता है। जिस वक्त अपराधियों ने मोना को गोली मारी थी उस वक्त उसकी बेटी भी उसके साथ थी और वो बाल-बाल बच गई थीं।
बता दें कि मोना दो साल पहले से मॉडलिंग के क्षेत्र में काम कर रही थीं. 2021 में मिस एंड मिसेस ग्लोबल बिहार में रनर अप भी रह चुकी थी. उनके पति सुमन कुमार बोरिंग रोड स्थित कैनन कंपनी के डीलर के यहां सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं. पति ने बताया कि मेरी पत्नी टिक-टॉक भी बनाती थी. साथ ही वह मॉडलिंग भी करती थी. उन्होंने बताया कि 2006 में अनीता के साथ शादी हुई थी.