Advertisement
छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग में आज मॉकड्रिल: शाम 7:30 से 7:45 तक होगा ब्लैकआउट, जनरेटर, इन्वर्टर, मोबाइल टॉर्च का उपयोग प्रतिबंधित

 

दुर्ग : देशभर में नागरिक सुरक्षा तंत्र को परखने और मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा आज, 7 मई 2025 को एक राष्ट्रव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। इस मॉकड्रिल के लिए छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को प्रमुख स्थल के रूप में चुना गया है।

मॉकड्रिल के तहत भिलाई के सेक्टर-1 और सेक्टर-9 क्षेत्र में सायं 7:30 बजे से 7:45 बजे तक “ब्लैकआउट” किया जाएगा। इस दौरान केवल चिकित्सा सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसके साथ ही जनरेटर, इन्वर्टर, इमरजेंसी लाइट और मोबाइल टॉर्च जैसे उपकरणों के उपयोग पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

 

वाहनों की हेडलाइट और बैकलाइट भी रहेंगी बंद

सड़कों पर चल रहे वाहनों को रोककर उनकी सभी लाइटें बंद करनी होंगी। वाहन चालकों को अपने वाहन रोड किनारे खड़ा कर देना होगा और बाहर निकलकर सड़क पर लेटना होगा।

मॉकड्रिल की समय-सारणी और दिशा-निर्देश

  • मॉकड्रिल की शुरुआत शाम 4:00 बजे “रेड अलर्ट” सायरन बजने से होगी।
  • इसके बाद विभिन्न आपात स्थितियां निर्मित की जाएंगी जिनमें नागरिकों और प्रशासन की तैयारियों का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • सायं 7:30 से 7:45 बजे तक विशेष “ब्लैकआउट मॉकड्रिल” आयोजित की जाएगी।
  • “ऑल क्लीयर” सायरन बजने के बाद ही बिजली चालू की जा सकेगी।

नागरिकों के लिए निर्देश:

  • घरों में लोग कोनों में खड़े हो जाएं या जमीन पर लेट जाएं, दांतों के बीच कपड़ा दबाकर, कानों को हाथ से ढक लें।
  • टेबल के नीचे छिपने की सलाह दी गई है।
  • सड़क पर मौजूद लोग सड़क पर ही लेट जाएं और वाहन चालकों को वाहन रोककर बाहर निकलना होगा।
  • सभी से अफवाहों से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है।

मॉकड्रिल केवल पूर्वाभ्यास है, घबराएं नहीं

जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यह अभ्यास सिर्फ एक सुरक्षा पूर्वाभ्यास है, अतः घबराएं नहीं और न ही किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान दें। इस दौरान सामान्य दैनिक गतिविधियां यथावत चालू रहेंगी।

 

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close