
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से लगातार प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। जहां सीएम बघेल आम जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और तुरंत कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा के दौरे में निकले हैं।
सीएम बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा- आज कोंटा विधानसभा (जिला-सुकमा) में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ।
इस दौरान- कोंटा, छिन्दगढ़, सुकमा में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी।
आज कोंटा विधानसभा (जिला-सुकमा) में आपसे भेंट-मुलाकात के लिए आ रहा हूँ।
इस दौरान-
कोंटा
छिन्दगढ़
सुकमा
में आपके साथ, सिर्फ आपकी बात होगी।#BhupeshTuharDwar
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 18, 2022