
रायपुर : आगामी आयोजनों की तैयारी को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है। योग दिवस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और आपातकाल की 50वीं बरसी जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों की रूपरेखा तय की जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने विभिन्न मुद्दों पर मार्गदर्शन दिया।
“11 साल बेमिसाल” अभियान पर भी हुई समीक्षा
बैठक की शुरुआत महारानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती और “संकल्प से सिद्धि: 11 साल बेमिसाल” अभियान की समीक्षा से हुई। यह अभियान 9 जून से शुरू हुआ है, जिसमें प्रदर्शनी, प्रोफेशनल मीटिंग्स, जनसंपर्क और गोष्ठियों के माध्यम से मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
योग दिवस और बलिदान दिवस के लिए खास तैयारी
बैठक में तय किया गया कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को प्रदेशभर में ऐतिहासिक, धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर भव्य रूप से मनाया जाएगा। इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
23 जून को बलिदान दिवस के अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए हर मतदान केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आपातकाल की 50वीं बरसी पर कांग्रेस के खिलाफ अभियान
25 जून को आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा कांग्रेस के खिलाफ व्यापक जनजागरण अभियान चलाएगी। आपातकाल के काले दिनों की जानकारी नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदर्शनी और जनसभाओं का आयोजन होगा। आपातकाल पीड़ितों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
भाजपा विधायक दल की बैठक में भी हुई अहम चर्चा
संगठनात्मक बैठक के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव समेत सभी मंत्री व विधायक उपस्थित रहे। बैठक में सरकार की योजनाओं और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर चर्चा हुई।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बैठक के बाद कहा कि “कार्यक्रमों में विधायकों से लेकर बूथ स्तर तक सबकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। आपातकाल की बरसी पर कांग्रेस के लोकतंत्र विरोधी कृत्यों को उजागर करने और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की गई है।”
हर मतदान केंद्र पर पौधारोपण और “मन की बात”
भाजपा ने 15 अगस्त तक चलने वाले “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत प्रत्येक मतदान केंद्र पर वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया है। साथ ही, 29 जून को “मन की बात” कार्यक्रम को हर बूथ पर सुनने का निर्देश भी दिया गया है।
इन कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा आगामी समय में संगठन को मजबूत करने और जनसंपर्क को और अधिक गहन बनाने की दिशा में काम कर रही है।