
दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका सामने आया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र, मालवीय नगर चौक दुर्ग में 20 जून को सुबह 10:30 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्लेसमेंट कैंप में विक्चिन्स कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड के 23 प्रमोटर पद और कलर्स चिल्ड्रन हॉस्पिटल दुर्ग के 20 स्टाफ नर्स पद सहित कुल 43 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता और वेतनमान:
उपसंचालक आर.के. कुर्रे के अनुसार, इन पदों के लिए वेतन ₹8000 से ₹15000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, VTP/ANM/GNM/B.Sc नर्सिंग या डिप्लोमा होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज:
इच्छुक आवेदक अपने साथ मूल प्रमाण पत्र, अंकसूची, पहचान पत्र (आधार, वोटर ID, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्र, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति लेकर कैंप में शामिल हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए:
आवेदक Chhattisgarh Rozgar App, facebook.com/mccdurg या रोजगार कार्यालय के सूचना पटल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।यह कैंप युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।