क्राइमछत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

फुटओवर ब्रिज से गिरकर ओएचई की चपेट आकर झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती

एलटीटी एक्सप्रेस की छत पर गिरने से हुआ हादसा जीआरपी कर रही जांच

रायपुर । बिलासपुर रेलवे स्टेशन (railway station) के प्लेटफॉर्म (platform,) नंबर 1 पर बने फुटओवर ब्रिज (Footover bridge) से मंगलवार की शाम 4 बजे एक युवक अचानक नीचे गिरा। प्लेटफॉर्म पर एलटीटी एक्सप्रेस खड़ी थी। युवक एलटीटी एक्सप्रेस ( LTT express) की छत पर जा गिरा और ओएचई की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने उसको अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद प्लेटफार्म पर धुआं ही धुआं फैल गया।

फुटओवर ब्रिज से गिरकर ओएचई की चपेट आकर झुलसा युवक, अस्पताल में भर्ती

युवक की नहीं हो सकी है शिनाख्त: जीआरपी

जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि अभी युवक की शिनाख्त नही हो सकी है। वह कौन है और कहां जा रहा था इस बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता चल सका है। जीआरपी मामले की तहकीकात कर रही है।

आखिरी वक्त तक आती रही चीखों की आवाजें:

जब फुटओवर ब्रिज से युवक गिरा तब से लेकर जब वो ओएचई की चपेट में आया तब तक उसकी दर्दनाक चीखें गूंजती रहीं। इसके कारण प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गई। युवक की हालत अभी भी संगीन बताई जा रही है। इसी वजह से उससे कोई पूछताछ नहीं की जा सकी है। जीआरपी मामले की तहकीकात कर रही है।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close