छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़
राम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यों की समीक्षा, सीएम भूपेश ने गोबर विक्रेताओं के खातों में पैसे ट्रांसफर किए

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में संस्कृति, पर्यटन विभाग के कार्यों तथा राम वनगमन पर्यटन परिपथ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा सीएम भूपेश ने गोबर विक्रेताओं को बड़ी सौगत देते हुए गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की है। इस दौरान उन्होंने विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की।
इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के सचिव अंबलगन पी., एमडी छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड यशवंत कुमार उपस्थित थे।
Advertisement