RAIPUR BREAKING – 2 आरोपी खुलेआम राजधानी की सड़कों पर बेच रहे थे नशीली कफ़ सिरप, अब पुलिस की गिरफ्त में

रायपुर। राजधानी के संजय नगर में प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्र के संजय नगर में स्थित बकरा मार्केट के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली सिरप बिक्री करने की फिराक में है। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकड़ने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर बातचीत करने की कोशिश करने पर दोनों भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें दौड़कर पकड़ा गया।
पूछताछ के बाद आरोपियों ने अपना नाम मोह.आशीम एवं असफाक हुसैन निवासी टिकरापारा बताया। टीम की जांच के बाद प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत करने को कहा, पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया साथ ही टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिसके बाद आरोपी मोह.आशीम एवं असफाक हुसैन को गिरफ्तार कर कुल 90 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोडीस्टार कफ सिरप जिसकी कीमत लगभग 15,000/- रूपये है , जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ टिकरापारा में अपराध क्रमांक 302/22 धारा 21(बी)(सी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की गयी।
आरोपियों का नाम मोह.आशीम पिता मोह. सफीक उम्र 34 वर्ष निवासी शिवनगर मठपुरैना थाना टिकरापारा रायपुर व असफाक हुसैन पिता ईकबाल हुसैन उम्र 33 साल निवासी संजयनगर आर.डी.ए. प्लाट थाना टिकरापारा रायपुर बताया गया है।