Advertisement
छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सबड़ी खबर

छत्तीसगढ़ भाजपा का मंथन: मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक चिंतन शिविर, जेपी नड्डा और अमित शाह रहेंगे शामिल

 

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में संगठन को मजबूत करने और जनप्रतिनिधियों को पार्टी की मूल विचारधारा से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसी कड़ी में सरगुजा संभाग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा।

शिविर की शुरुआत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे, जबकि समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाग लेंगे। इस शिविर में छत्तीसगढ़ के सभी भाजपा सांसद, विधायक और मंत्री भाग लेंगे।

 

READ MORE : दहेज के लिए बहू को जिंदा जलाने का मामला : हाईकोर्ट ने मां-बेटे की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

पार्टी रीति-नीति और जनसंपर्क पर रहेगा फोकस

शिविर का मुख्य उद्देश्य पार्टी के जनप्रतिनिधियों को भाजपा की रीति-नीति, वैचारिक आधार और कार्य संस्कृति से गहराई से जोड़ना है। प्रशिक्षण में इस बात पर विशेष जोर दिया जाएगा कि जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह, नीति-निष्ठ और पार्टी की छवि को मजबूत करने वाले बनें।

प्रशिक्षण सत्रों में शामिल होंगे:

  • भाजपा की संगठनात्मक यात्रा और वैचारिक स्तंभ
  • जनसंवाद की आधुनिक तकनीकें
  • डिजिटल और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग की रणनीतियाँ
  • स्थानीय मुद्दों पर केंद्रित दृष्टिकोण
  • सत्तारूढ़ या विपक्ष में रहते हुए रचनात्मक भूमिका निभाने के तरीके

 

READ MORE : CG Breaking : 23 लाख के इनामी सहित 13 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, थामा मुख्यधारा का दामन

मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिविर के तीनों दिन मौजूद रहेंगे और एक प्रमुख सत्र को संबोधित करेंगे। उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणादायक बताया जा रहा है।

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष भी अपने अनुभव साझा करेंगे—यह बताने के लिए कि एक जनप्रिय और प्रभावशाली नेता कैसे बना जाता है।

भाजपा इस चिंतन शिविर को आगामी चुनावी रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और विचारधारा के पुनर्स्मरण के तौर पर देख रही है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close