प्रदेेश में पिछले 24 घंटे में दो जवानों ने खुदकुशी की…जानिए पूरा मामला

सुकमा। नक्सल क्षेत्र में तैनात दो जवानों ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पहली घटना बीजापुर के पामेड़ थाना परिसर की है। जहां शनिवार को छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान ने खुद को गोली मार ली। वहीं दूसरी रविवार सुबह सुकमा के पुसपाल में हुई। वहां छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स के जवान ने बैरक में खुद को गोली मारी। बताया जा रहा है कि दोनों जवान मानसिक रूप से परेशान थे।
जानकारी के मुताबिक, शांति नगर तालाब रोड भिलाई निवासी दिनेश वर्मा पुत्र बंशीलाल वर्मा सीएएफ चैथी बटालियन में कांस्टेबल के पद पर तैनात था। उसकी ड्यूटी इन दिनों सुकमा के पुरसपाल स्थित कैंप में थी। जवान रविवार सुबह मेस में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक से बैरक में चला गया। सुबह करीब 8.50 बजे गोलियां चलने की आवाज सुनकर साथी जवान भागकर बैरक में पहुंचे। वहां दिनेश का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था।