
रायपुर : राजधानी रायपुर के कौशल्या विहार क्षेत्र में शनिवार सुबह रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA), नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में RDA की 26 एकड़ जमीन पर सालों से अवैध रूप से बने कई मकानों और नए निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चली कार्रवाई
कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम नंदकुमार चौबे, RDA और नगर निगम के अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। यह जमीन RDA के स्वामित्व वाली है, जिस पर लोगों ने बिना अनुमति के कब्जा कर लिया था।
लगातार मिल रहे थे नोटिस, नहीं माने लोग
एसडीएम नंदकुमार चौबे ने बताया कि यहां रह रहे लोगों को पहले भी कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उन्हें गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके बाद प्रशासन को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।
बेघर हुए लोगों को मिलेगा वैकल्पिक आवास
चौबे ने कहा कि जिन लोगों के पास रहने के लिए कोई और घर नहीं है, उन्हें बीएसयूपी (BSUP) योजना के तहत शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, जिनके पास पहले से घर है, उन्हें वहीं स्थानांतरित किया जाएगा।
पूरे शहर में अवैध निर्माणों पर नजर
प्रशासन ने साफ किया है कि रायपुर शहर में जहां-जहां अवैध कब्जे और निर्माण हैं, वहां जल्द ही इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।